रेल पटरी काट कर ट्रेन पलटाने की कोशिश

कुशीनगर। कप्तानगंज– थावे रेल मार्ग पर पडरौना व कठकुइयां के बीच बसहिया गांव के समीप तीन स्थानों पर पटरी काट ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। समय रहते कीमैन चंद्रदेव की नजर पड़ने से इस मार्ग पर ट्रेनों का संचलन रोक दिए जाने से हादसा नहीं हुआ। तकरीबन चार घंटे बाद रेल यातायात सामान्य हुआ। रेल प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया हैपटरी काटने की सूचना के बाद कप्तानगंज से थावे जा रही सवारी गाड़ी संख्या 75010 को पडरौना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गयाइसके बाद पीडब्ल्यूआइ राकेश राव व अब्दुल मन्नान टीम के साथ किमी 91.3 व 91.4 के बीच पहुंचे, जहां तीन स्थानों पर कटी पटरियों को बदला गया। लगभग चार घंटे बाद शाम 7:32 पर सवारी गाड़ी थावे के लिए रवाना की गई। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर चार बजे सूचना मिलने पर इंजीनियरों की टीम ने मरम्मत कर पटरियों को दुरुस्त किया। मामले की जांच का आदेश दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी विनोद कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए


Popular posts
अमेरिका के टेनेसी में भीषण तूफान, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
Image
भाजपा राज्यों से लोकतंत्र को समाप्त कर रही: कांग्रेस
Image
कोरोना : अब वुहान हॉस्पिटल के डायरेक्टर की मौत
Image
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने रविवार को उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड और लियाकत का 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि तीसरे आरोपी तारीक रिजवी को जमानत दे दी। इन दोनों पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने का आरोप है, जिन्होंने इलाके में पथराव और पेट्रोल बम फेंके। दोनों आरोपी रिश्ते में पिता और पुत्र हैं।
Image
अशरफ गनी अफगान के राष्ट्रपति चुने गए
Image